किशनगंज में भीषण अगलगी: चलती ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ खाक

Tuesday, Apr 01, 2025-02:12 PM (IST)

किशनगंज: बिहार में जहां एक ओर भीषण गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है, वहीं आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में किशनगंज जिले में आधी रात को एक भीषण अग्निकांड देखने को मिला, जब चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

आधी रात को जल उठा ट्रक

यह घटना रविवार देर रात करीब 11:30 बजे किशनगंज के NH 327-E पर सुखानी थाना क्षेत्र के इंडियन ढाबा के पास घटी। चलती हुई डीसीएम ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ट्रक पूरी तरह धू-धू कर जलने लगा। ट्रक में प्लास्टिक के पाइप लदे थे, जो आग की लपटों में जलकर राख में तब्दील हो गए।

दमकल की तीन गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, ट्रक पूरी तरह जल चुका था। सुखानी थाना पुलिस के मुताबिक, हाईवे पर गश्ती के दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रहे ट्रक में धुआं उठता दिखाई दिया। तत्काल ट्रक चालक को इशारा कर गाड़ी रोकने को कहा गया। चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी।

अब तक स्पष्ट नहीं ट्रक मालिक की पहचान

फिलहाल, पुलिस ट्रक के मालिक और चालक की पहचान करने में जुटी हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक कहां से आ रहा था और इसका गंतव्य क्या था। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जो आग के विकराल रूप को देखकर हैरान थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static