JP Nadda in Bihar: "पहले मजबूर सरकार थी और अब मजबूत...", जहानाबाद में JP नड्डा ने विपक्ष पर बोला हमला

Sunday, May 26, 2024-04:50 PM (IST)

जहानाबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बिहार के जहानाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले मजबूर सरकार थी और अब मजबूत...।

जेपी नड्डा ने कहा कि आपने कमजोर सरकार देखी है। मजबूर और मजबूत सरकार में अंतर क्या होता है? मजबूर सरकार- जब आतंकवादी इस देश में आतंक फैलाते हैं, तो मजबूर सरकार पाकिस्तान को डोजियर भेजती है। जबकि मजबूत सरकार- उरी, पुलवामा जैसी घटनाओं का जवाब हमारे जवान पाकिस्तान में घुसकर देते हैं। ये फर्क है। उन्होंने कहा कि यह जंगलराज के लोग हैं। मेरा बचपन यहां गुजरा है। मैंने लालू यादव को छात्र नेता के रूप में देखा है। इस समय वह किस तरह से भाई-भतीजावाद के खिलाफ लड़ते थे। अब यही लालू जी भाई-भतीजावाद करने लगे। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले जहानाबाद में 3 बजे के बाद न कोई आता था और न ही जाता था।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि किसान पलायन कर रहे थे, हत्याएं और अपहरण हो रहे थे। ये तेजस्वी यादव क्या जाने, लालू यादव के राज में बिहार को क्या दंश सहना पड़ा है, क्या बिहार को मुसीबत सहनी पड़ी?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static