बिहार उपचुनाव: उपेंद्र कुशवाहा ने किया NDA की जीत का दावा, तेजस्वी-लालू पर जमकर बोला हमला
Tuesday, Nov 12, 2024-02:27 PM (IST)
पटना: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By Election) और झारखंड चुनाव को लेकर एनडीए की मजबूत स्थिति का दावा किया है। कुशवाहा ने कहा, "हम रामगढ़ से लौटे हैं और सभी जगह एनडीए के पक्ष में माहौल है। चारों सीटों पर एनडीए भारी मतों से जीत हासिल करेगा, इसमें कोई शंका नहीं है।"
तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कुशवाहा ने कहा कि राजद की स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें लालू यादव को उपचुनाव प्रचार में लाना पड़ा। उन्होंने कहा, "ये उपचुनाव था, लेकिन राजद की परेशानी इस हद तक बढ़ गई कि बीमार होने के बावजूद लालू यादव को बुलाना पड़ा।"
कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "नीतीश कुमार को उनसे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। जो आरोप लगा रहा है, वो दिवालिया है।" वहीं, लालू यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "उखाड़ फेंकने" वाले बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "अब क्या उखाड़ेंगे वो। जितना वो बोलते हैं, उतना एनडीए का समर्थन बढ़ता है।"