Modi Cabinet 3.0: जीतन राम मांझी ने संभाला MSME का कार्यभार, कहा- मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि....

6/11/2024 12:51:20 PM

नई दिल्ली: करीब 80 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बने जीतन राम मांझी ने मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद मांझी ने कहा, "मुझे प्रधानमंत्री ने कहा कि मांझी जी मैं आपको अपने विजन का विभाग दे रहा हूं। हमारा विजन है गरीबों का उत्थान हो। जहां विकास की रौशनी नहीं गई है वहां विकास पहुंचे। इस विभाग के माध्यम से आप बहुत कुछ कर सकते हैं। इसलिए आपको ये विभाग दिया गया है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि PM नरेंद्र मोदी मुझे इस लायक समझते हैं।"

दरअसल, मांझी का उदय किसी असाधारण घटना से कम नहीं है। वर्ष 2014 और 2019 में दोनों बार उन्होंने गया लोकसभा सीट से शिकस्त खाई, लेकिन इस बार उन्होंने जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री का पद सुरक्षित किया। इमामगंज (सु) के विधायक जीतनराम मांझी ने गया (सु) सीट से चुनाव जीता है। उन्होंने राजद प्रत्याशी बोधगया (सु) के विधायक कुमार सर्वजीत को 101812 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।

PunjabKesari

करीब 44 साल लंबा रहा है मांझी का राजनीतिक सफर
मांझी का राजनीतिक सफर करीब 44 साल लंबा रहा है। वह 1980 से बिहार विधानसभा के सदस्य रहे हैं। वह कई राजनीतिक दलों-कांग्रेस (1980-1990 तक), जनता दल (1990-1996), राष्ट्रीय जनता दल (1996-2005) और जद (यू) (2005-2015) से जुड़े रहे। इन राजनीतिक दलों के बिहार में सत्ता में रहने के दौरान मांझी विभिन्न मंत्री पद संभाल चुके हैं। फरवरी 2015 के राजनीतिक संकट के बाद मांझी को जद (यू) से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) बनाने की घोषणा की और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static