"राज्य में महिला मुख्यमंत्री, फिर भी ऐसे जघन्य अपराध हो रहे", कोलकाता गैंगरेप को लेकर ममता बनर्जी पर भड़के मांझी
Tuesday, Jul 01, 2025-01:21 PM (IST)

Kolkata Gang Rape: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कोलकाता में कॉलेज परिसर में लॉ की छात्रा के साथ कथित गैंगरेप को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा और उनसे इस्तीफे की मांग की। मांझी ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का हवाला देते हुए सीएम ममता से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री हैं, फिर भी महिलाओं के साथ ऐसे जघन्य अपराध हो रहे हैं, एक नहीं, कई ऐसे अपराध हुए हैं।
"सीएम ममता को इस्तीफा देना चाहिए"
केंद्रीय मंत्री मांझी ने इस तरह की घटनाओं में सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों की संलिप्तता का जिक्र करते हुए कहा, "हमने सुना है कि एक खास पार्टी के लोगों ने ऐसा किया... और मैं यह नहीं कहूंगा कि किस पार्टी ने ऐसा किया। मैं कह रहा हूं कि यह पार्टी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था, इसलिए ऐसा लगता है कि सीएम ममता को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।"
गैंगरेप मामले में सभी तीन आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने सोमवार को कहा कि कस्बा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में सभी तीन एफआईआर-नामजद आरोपियों को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता और आरोपी दोनों की मेडिकोलीगल जांच पूरी हो गई है और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने अपराध स्थल की जांच की है। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच की निगरानी कर रहा है ताकि तेज और गहन जांच सुनिश्चित की जा सके।
कथित सामूहिक बलात्कार 25 जून को कोलकाता के कस्बा इलाके में दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज के अंदर हुआ था। गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा भी शामिल है। जांच का नेतृत्व करने के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।