जीतन राम मांझी ने अपने बयान से मारी पलटी, बोले- कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कहा था...; चिराग को लेकर कही ये बात

Sunday, Sep 07, 2025-01:55 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शनिवार को अपने उस बयान से पलटी मार ली, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में उचित स्थान नहीं मिला तो वे बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे।

मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बातें केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कही थीं। बृहस्पतिवार को दिल्ली में ‘हम' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिए गए उनके भाषण ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी। जब पत्रकारों ने इस संबंध में उनसे सवाल किया तो मांझी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए कहा था कि जरूरत पड़ने पर हम 243 सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बहरहाल, हमारी कोशिश यही रहेगी कि राजग सभी सीट पर बेहतर प्रदर्शन करे। बिहार में राजग के भीतर कोई अनबन नहीं है। उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो जाएगा।''

इस दौरान मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा 40 से अधिक सीट की मांग पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘उस व्यक्ति का चरित्र और आचरण 2020 से ही जगजाहिर है। पिछली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पासवान की बगावत के कारण जदयू (जनता दल-यूनाइटेड) की सीटें कम हो गई थीं।''




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static