Jharkhand Election 2024: एक नजर राजमहल विधानसभा सीट पर ।। Rajmahal Assembly Seat
Saturday, Sep 21, 2024-06:21 PM (IST)

Rajmahal Assembly Seat: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से एक राजमहल की भी सीट आती है। साहिबगंज जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद साल 2005 में इस सीट पर कांग्रेस के थॉमस हांसदा विधायक चुने गए थे जबकि 2009 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई और अरुण मंडल विधायक चुने गए। 2014 और 2019 में भी बीजेपी का दबदबा बरकरार रहा और अनंत कुमार ओझा यहां से विधायक बने थे।
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राजमहल सीट पर बीजेपी कैंडिडेट अनंत कुमार ओझा ने जीत हासिल की थी। ओझा ने 88 लाख नौ सौ चार वोट हासिल किया था। वहीं आजसू के कैंडिडेट मोहम्मद ताजुद्दीन ने 76 हजार पांच सौ बत्तीस वोट हासिल किया था। इस लिहाज से ओझा ने ताजुद्दीन को 12 हजार तीन सौ 72 वोटों से मात देने में सफलता हासिल की थी। वहीं जेएमएम कैंडिडेट केताबुद्दीन शेख 24 हजार छह सौ 19 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी के अनंत कुमार ओझा ने जेएमएम के मोहम्मद ताजुद्दीन को सात सौ दो वोटों से हराकर अपना परचम लहराया था। अनंत कुमार ओझा को कुल 77 हजार चार सौ 81 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेएमएम के मोहम्मद ताजुद्दीन को कुल 76 हजार सात सौ 79 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय बजरंगी प्रसाद यादव को कुल 18 हजार आठ सौ 66 वोट मिले थे।
एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नज़र डालें तो इस सीट पर बीजेपी के अरुण मंडल ने जेएमएम के मोहम्मद ताजुद्दीन को 10 हजार चार सौ तीन वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। अरुण मंडल को कुल 51 हजार दो सौ 77 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेएमएम के मोहम्मद ताजुद्दीन को कुल 40 हजार आठ सौ 74 वोट मिले थे वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के थॉमस हांसदा को 17 हजार चार सौ 82 वोटों से संतोष करना पड़ा था।
विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
पिछले तीन विधानसभा चुनाव परिणामों का विश्लेषण करें तो...इस सीट पर तीनों बार बीजेपी कैंडिडेट ने जीत हासिल की है। 2019 के विधानसभा चुनाव में तो इस सीट पर दूसरे नंबर पर आजसू के कैंडिडेट रहे थे लेकिन इस बार बीजेपी और आजसू का गठबंधन होना तय है इसलिए राजमहल विधानसभा सीट पर बीजेपी आजसू गठबंधन के लिए जीत का रास्ता आसान हो सकता है।