बिहार विधानसभा चुनावः JDU ने जारी की 115 प्रत्याशियों के नामों की सूची, यहां देखें LIST

10/7/2020 6:16:43 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का तालमेल हो गया है। इसके तहत जदयू के हिस्से में 115 सीटें गई हैं। वहीं जदयू ने बुधवार को 115 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है।
PunjabKesari
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज यहां 115 सीटों की सूची जारी कर दी है। इसके अन्तर्गत चंद्रिका राय को परसा विधानसभा क्षेत्र, ललन पासवान को चेनारी से और बीमा भारती को रूपौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं इस सूची में सबसे चौकाने वाला नाम पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का है। उन्हें चेरिया बरियारपुर से जदयू का टिकट मिला है।
PunjabKesari
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में उनके पति चंद्रेश्वर वर्मा का नाम आने के बाद से वह विवादों में आ गई थीं। उनके कारण नीतीश सरकार की भारी फजीहत हुई थी, जिस कारण उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था। हालांकि इस बार भी जदयू ने उन्हें फिर टिकट दे दिया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static