"बिहार के औद्योगिक विकास के लिए काम कर रही डबल इंजन सरकार", उद्योग मंत्री ने कहा- इन्वेस्टमेंट स्टेट बनेगा बिहार

Tuesday, Dec 24, 2024-11:12 AM (IST)

पटना: बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। मिश्रा ने सोमवार को दावा किया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट से प्रदेश ने औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में एक लाख 81 हजार करोड़ रुपये के सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योग के क्षेत्र में विकास को लेकर लगातार काम कर रही है।

"बिहार की औद्योगिक नीति आकर्षक हैं"
मंत्री ने कहा कि उद्योग विभाग की टीम ने विभिन्न शहरों में जाकर बिहार की बदली स्थित और यहां की आधरभूत संरचनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी दी। बिहार की औद्योगिक नीति आकर्षक हैं। कई शहरों से होते हुए यह यात्रा दिल्ली पहुंची, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ और डबल इंजन की सरकार ने इस क्षेत्र में काम किया। बिहार अपने आप में बहुत बड़ा बाजार है। यहां की जो भौगोलिक स्थिति है वह अलग है। कई देशों और प्रदेशों से उनकी कनेक्टिविटी है।

"सभी निवेशकों ने बिहार में अपनी रुचि दिखाई"
मिश्रा ने कहा कि सभी निवेशकों ने बिहार में अपनी रुचि दिखाई है। बिहार सरकार उनके साथ खड़ा रहेगी, इसका भी भरोसा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 423 एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए हैं। इन सभी का कार्यान्वयन को सरजमी पर लाना भी बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि हम अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि निवेशकों को सारी सुविधा दी जाएगी। बिहार के सभी जिलों में 9000 एकड़ से ज्यादा जमीन प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। आने वाले समय मे बड़े लैंड बैंक की भी तैयारी है। मंत्री ने कहा कि बिहार में भी स्पेशल इकोनॉमिक जोन मिला हैं। बिहार भी अब निवेशकों की पसंद बन रहा है और इसकी चर्चा हो रही है। बिहार में भी उद्योग आ सकते हैं। यह बिहार की बड़ी उड़ान है। युवाओं के लिए न केवल काम करने के अवसर आएंगे बल्कि स्वरोजगार के भी अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा बिहार बिजनेस कनेक्ट सफल रहा और बिहार की चर्चा आज देश में हो रही है और उद्योग के क्षेत्र में हम तेजी से कदम बढ़ा दिए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static