मामूली सी बात को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में महिला ने दांत से काट लिया शख्स का होंठ, हालत गंभीर
Thursday, May 08, 2025-03:11 PM (IST)

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आपसी विवाद में एक महिला ने गांव के ही अधेड़ पुरुष के होंठ को दांत से काटकर शरीर से अलग कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधेड़ को गंभीर हालत में जीएमएसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। घायल पुरुष की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के चौबेटोला गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामचंद्र यादव का अपने गांव की एक महिला से बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते, विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने गुस्से में आकर रामचंद्र यादव के होंठ को काटकर मांस अलग कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल रामचंद्र को सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस मामले में एसआई राकेश कुमार ने बताया कि अभी घटना की जानकारी नहीं मिली है। पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।