Jharkhand News... झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने HC में दायर की जमानत याचिका

5/28/2024 8:56:08 AM

 

रांचीः जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमानत का अनुरोध करते हुए सोमवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

हेमंत सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय से मामले की शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया। उनकी याचिका मंगलवार को न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। सोरेन ने अदालत के समक्ष दलील दी कि बार्गेन इलाके में 8.5 एकड़ जमीन के किसी भी दस्तावेज में उनका नाम नहीं है और उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कोई अपराध नहीं बनता है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केवल कुछ लोगों के बयानों पर भरोसा कर रहा है, जिन्होंने कहा था कि भूमि का टुकड़ा उनका है, लेकिन “ऐसे बयानों के समर्थन में कोई दस्तावेज नहीं था”। कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने 31 जनवरी को सोरेन को गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static