Lalu Yadav की जमानत पर SC में सुनवाई, RJD अध्यक्ष ने स्वास्थ्य का दिया हवाला तो CBI ने दलील का किया विरोध

Friday, Aug 25, 2023-01:18 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत रद करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। लालू ने स्वास्थ्य का हवाला दिया है। लालू के वकील ने कहा कि उन्होंने हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है। सीबीआई ने दलील का विरोध किया है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।

दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई की चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा कोषागार मामले में उन्हें दी गई जमानत रद्द करने की मांग को लेकर याचिका का विरोध किया है। लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मेरी सजा को निलंबित करने के लिए सिर्फ सीबीआई असंतुष्टी को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती नहीं दी सा सकती है।

PunjabKesari

खराब स्वास्थ्य के आधार पर मिली थी बेल
वहीं लालू यादव ने अपने खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र हवाला देते हुए कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा। लालू ने आगे कहा कि, उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि यह सामान्य सिद्धांतों और समान नियमों पर आधारित है। बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू को झारखंड उच्च न्यायालय ने जमानत पर रिहा किया था। राजद सुप्रीमो को खराब स्वास्थ्य के आधार पर बेल मिली है।

PunjabKesari

जानिए क्या है मामला
गौरतलब है कि पिछले साल 22 अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव को जमानत दे दी थी लेकिन डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए से अधिक के गबन के मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 5 साल जेल की सजा सुनाई और 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static