पहले साथ बैठकर की 'पार्टी', फिर कर दी हत्या! लापता किराना व्यवसायी की गांव से 2 किमी. दूर मिली लाश, 4 दोस्त गिरफ्तार

Thursday, Aug 07, 2025-01:51 PM (IST)

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

गांव से दो किलोमीटर दूर मिला युवक का शव
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के  सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव की है। मृतक की पहचान रघुनंदन प्रसाद के पुत्र गिरबल कुमार (28) के रूप में हुई है। मृतक पटना में किराना व्यवसाय का कार्य करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 अगस्त को गिरबल को गांव के ही कुछ दोस्तों ने बुलाया और फिर सभी ने जमकर पार्टी की। देर रात तक जब गिरबल घर नहीं लौटा तो गिरबल का भाई उसे बुलाने के लिया गया। जब गिरबल उसे वहां पर नहीं मिला तो वह घर लौट आया। घर आकर उसने गिरबल को फोन किया तो पूछने पर उसने कहा कि थोड़ी देर में आ रहा हूं, लेकिन जब काफी देर तक गिरबल घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं, बुधवार को गांव से दो किलोमीटर दूर गिरबल का शव बरामद हुआ है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। शव पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की बेरहमी से हत्या की है। मृतक के भाई ने अपने भाई के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी और उसके दोस्तों को नामजद आरोपित कर अपने भाई को लापता कर अपहरण करने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static