Bihar Polls: 'बिहार चुनाव के दौरान तहव्वुर राणा को फांसी पर लटका देगी सरकार', शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत का बड़ा दावा

Friday, Apr 11, 2025-11:12 AM (IST)

Tahawwur Rana: शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार बिहार चुनाव (Bihar polls) के दौरान ऐसा  (Government will hang Tahawwur Rana during Bihar polls) करेगी। राणा को अमेरिका से ‘‘सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित'' कराने के बाद भारत लाया गया और फिर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

कुलभूषण जाधव को वापस लाया जाए- Sanjay Raut

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी मूल के 64-वर्षीय कनाडाई नागरिक राणा को गुरुवार शाम एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, जिससे कई दिन से जारी इन अटकलों पर विराम लग गया कि उसे कब और कैसे प्रत्यर्पित किया जाएगा। राउत (Sanjay Raut) ने यह भी मांग की कि कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को वापस लाया जाए। जाधव को 2016 में गिरफ्तार कर लिया गया था और कथित जासूसी के लिए पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को मनगढ़ंत बताकर खारिज किया था। नई दिल्ली के अनुसार, जाधव को ईरान में अगवा किया गया था, जहां उनके वैध व्यापारिक हित थे और उन्हें पाकिस्तान लाया गया। जाधव को बचाने के लिए भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रुख किया, जिसने पाकिस्तान को उनकी फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ‘‘राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए लेकिन उसे बिहार विधानसभा चुनाव (जिसके इस साल के अंत तक होने की संभावना है) के दौरान फांसी दी जाएगी।'' राउत ने कहा कि राणा को भारत लाने के लिए 16 साल से लड़ाई चल रही थी और यह कांग्रेस (Congress) के शासन के दौरान शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए राणा को वापस लाने का श्रेय किसी को नहीं लेना चाहिए।'' राउत ने कहा कि राणा भारत प्रत्यर्पित होने वाला पहला आरोपी नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट के आरोपी अबू सलेम को भी भारत प्रत्यर्पित किया गया था। उन्होंने यह भी मांग की कि आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static