Bihar IAS-IPS Transfer: चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS और 6 IPS का तबादला...देखें पूरी लिस्ट
Wednesday, May 21, 2025-11:44 AM (IST)

Bihar IAS-IPS Transfer: बिहार सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में बड़े बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 12 और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। अलग-अलग अधिसूचनाओं में यह जानकारी दी गई।
बीएएस के 36 अधिकारियों का भी ट्रांसफर
इनके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 36 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। आईएएस अधिकारी अनुपमा सिंह को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया, जबकि गुंजन सिंह को भोजपुर का उप विकास आयुक्त (डीडीसी) और शुभम कुमार को भागलपुर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शैलजा पांडे को समस्तीपुर का नया डीडीसी, जबकि शिवाक्षी दीक्षित को मुंगेर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।
गृह विभाग की ओर से जारी एक अलग अधिसूचना में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन को राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश कुमार सिन्हा को सतर्कता ब्यूरो का नया एसपी बनाया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, पंकज कुमार आर्थिक अपराध इकाई के नए एसपी होंगे, जबकि मनीष कुमार सिन्हा अब विशेष शाखा में एसपी (सुरक्षा) की जिम्मेदारी संभालेंगे। राज्य की नौकरशाही और पुलिस में फेरबदल इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहम माना जा रहा है।