DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन हो सकता है DA बढ़ोतरी का ऐलान! जानें कितना होगा इजाफा

Monday, Mar 17, 2025-06:03 PM (IST)

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी (Central Employees) और पेंशनधारकों  (Pensioners) को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, केंद्र सरकार (Central Government) सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी (DA Hike) की घोषणा कर सकती है।

सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही मिलेगी खुशखबरी।। Government Employee

बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से इस महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने की प्रतीक्षा 1 करोड़ से अधिक क्रेंद्रीय कर्मचारी (Government Employee) कर रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि होली से पहले सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ गया है। माना जा रहा है कि अगले एक और दो दिन में सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो सकती है।

कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? Dearness Allowance

गौरतलब हो कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का फायदा करीब 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशनरों को होगा। खबर है कि सरकार डीए (DA hike) में 3 फीसदी तक का इजाफा करने वाली है, जिससे सैलरी में बंपर बढ़ोतरी (salary hike) देखने को मिलेगी। सरकार हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी। पिछले साल भी अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। तब डीए (DA) बढ़कर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था।

वहीं, इससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। अब डीए बेसिक सैलरी का 53 फीसदी है। साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 53 फीसदी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static