लड़की की instagram id हैक कर वायरल किया अश्लील वीडियो, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
Tuesday, Apr 15, 2025-09:20 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में सारण जिले में एक युवक ने लड़की का इंस्टाग्राम आईडी कर उसमें अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर दी। वहीं सारण जिले की साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
साइबर थाना पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि एक लड़की ने थाना को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उसका इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अश्लील फोटो डाला जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही उक्त आईडी को हैक करने वाले मांझी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध साइबर अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।