Mokama murder case: जन सुराज पार्टी समर्थक बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या, अनंत सिंह समेत 5 पर FIR दर्ज
Friday, Oct 31, 2025-10:13 AM (IST)
Mokama Murder Case: बिहार की राजधानी पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर मोकामा (Mokama) में बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार के दौरान हुई झड़प में जन सुराज पार्टी (Jan Suraj) के स्थानीय उम्मीदवार के समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav Murdered) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं अब दुलार चंद हत्या मामले में अनंत सिंह (Anant Singh)पर केस दर्ज कर लिया गया है। अनंत सिंह के साथ कर्मवीर सिंह, संजय सिंह, रणवीर सिंह और छोटन सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है। दुलारचंद के परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त यादव चुनाव प्रचार में शामिल थे, तभी प्रतिद्वंद्वी दल के समर्थकों के साथ झड़प हो गई, जिसके दौरान उन्हें गोली लगी। यादव हाल के दिनों में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से जुड़े स्थानीय उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे। पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि यादव के पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत वाहन से कुचले जाने के कारण हुई।
जानें अनंत सिंह की प्रतिक्रिया
जन सुराज पार्टी के समर्थकों ने जद(यू) उम्मीदवार पर क्षेत्र में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। वहीं अनंत सिंह से संवाददाताओं ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं उस स्थान से काफी दूर था, जहां दुलार चंद यादव का मेरे समर्थकों से झगड़ा हुआ। मुझे ठीक-ठीक नहीं पता कि वहां क्या हुआ, लेकिन मेरे कुछ लोगों ने शिकायत की है कि यादव के गुर्गों ने उनकी गाड़ियां तोड़ीं।" सिंह ने दावा किया, "यह सूरज भान की साजिश होगी। उसने यह हत्या इसलिए करवाई ताकि मुझे बदनाम किया जा सके।

