रिश्तों की मर्यादा हुई तार तार, पिता ने अपनी 11 वर्षीय बेटी को बनाया हवस का शिकार

Sunday, Mar 02, 2025-01:59 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी 11 वर्षीय पुत्री के साथ बलात्कार (father raped his daughter) किया है। वहीं मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दावथ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि पीड़िता 5वीं कक्षा की छात्रा है। बच्ची की मां ने बताया कि उसका पति अक्सर मारपीट करता था। वहीं कुछ दिन पहले ही उसने पिटाई कर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया था और वह बेटी को छोड़कर मायके चली गई। इसी बीच पिता ने बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। 

इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल परीक्षण करवाया है। साथ ही आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दावथ थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची की मां के बयान और लिखित आवेदन के आधार पर पॉस्को एक्ट दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। उधर, पुलिस पूछताछ में पिता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उसने दाव किया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वह पूरी तरह से निर्दोष साबित हो जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static