कोचिंग की फीस नहीं भर पाया पिता....नाराज होकर बेटी ने जहर खाकर दे दी जान
Tuesday, May 06, 2025-05:59 PM (IST)

Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, नाबालिग लड़की के पिता के पास कोचिंग की फीस देने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र स्थित ओकाही पंचायत के दुम्मा गांव का है। मृतका की पहचान सुभाष यादव की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका आरती एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी। पहले कोचिंग की फीस कम थी, लेकिन बाद में फीस बढ़ गई थी तो कोचिंग संचालक बारबार फीस जमा करने की बात कह रहा था। जब नाबालिग लड़की ने अपने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि अभी पैसे नहीं है। इसी बात को लेकर आरती नाराज हो गई और जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेज दया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।