Crime News: नशे में लिप्त किशोरों ने पैसे के लिए 13 साल के लड़के की चाकू मारकर की हत्या, साइकिल से लौट रहा था घर, तभी...
Sunday, Mar 09, 2025-06:45 PM (IST)

Motihari Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में नशे में लिप्त किशोरों ने पैसे के लिए एक 13 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या (Boy stabbed to death) कर दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि यह घटना शनिवार रात की है, जब टीकम गांव निवासी जगदीश ठाकुर के बेटे सोनू कुमार उर्फ गोलू पिता की सैलून दुकान से साइकिल पर घर लौट रहा था। ब्लॉक गेट के पास तीन-चार किशोरों ने उसे रोक लिया और पैसे मांगे। सोनू के इनकार करने पर उन्होंने उस पर चाकू से कई वार किए। घायल सोनू को स्थानीय लोगों ने मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में कटही के पास उसने दम तोड़ दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रखंड कार्यालय के पास अक्सर कुछ नाबालिग नशेड़ी सुलेशन सूंघते रहते हैं और राहगीरों से पैसे छीनते हैं। पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मृतक सोनू एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था और स्कूल के बाद पिता की दुकान पर हाथ बंटाता था। मधुबन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।