Diwali Mehndi Design 2025: दिवाली पर 5 मिनट में हाथों की शोभा बढ़ाएंगे ये खूबसूरत Mehndi Designs, हर कोई करेगा तारीफ
Monday, Oct 20, 2025-10:07 AM (IST)
Diwali Mehndi Design 2025: दिवाली का त्योहार नजदीक आ गया है। इस त्योहार को लेकर हर कोई उत्साहित है। इस दिन पुरुष और महिलाएं खूब अच्छे से सजती और संवरती हैं। ऐसे ही दिवाली के दिन भी महिलाएं हाथों में महेंदी ज़रूर लगाती हैं। तो अगर आप भी मेहंदी डिज़ाइन्स की तलाश कर रही हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान मेहंदी डिजाइन (Diwali Mehndi Design 2025) लेकर आए हैं।
शैडो वर्क डिजाइन

अगर आप कुछ एकदम यूनिक चाहती हैं, तो पैच वर्क या शैडो वर्क मेहंदी ट्राई कर सकती हैं। पैच वर्क में अलग-अलग पैटर्न के छोटे-छोटे टुकड़े जोड़कर एक बड़ा डिजाइन तैयार किया जाता है, जैसे कि एक सजावटी क्विल्ट। वहीं, शैडो वर्क में मेहंदी को गहरा-हल्का करके डिजाइन में दो रंगों जैसा इफेक्ट दिया जाता है, जिससे डिजाइन में गहराई और डायमेंशन आ जाता है। ये दोनों ही स्टाइल क्रिएटिव और आर्टिस्टिक लुक के शौकीनों के लिए बेहतरीन हैं।
मंडला आर्ट डिजाइन

मंडला आर्ट आजकल काफी ट्रेंड में है और यह मेहंदी डिजाइन में भी खूबसूरत लगता है। मंडला एक गोलाकार और सेमिट्रिक डिजाइन होता है, जिसमें कॉम्प्लेक्स पैटर्न एक बिंदु से बाहर की ओर फैलते हैं। यह डिजाइन देखने में बेहद ही आकर्षक लगता है। इसे आप हथेली के बीच में या फिर हाथ के पिछले हिस्से पर बनवा सकती हैं। मंडला डिजाइन सिंपल होते हुए भी बहुत गहरा असर छोड़ता है और आपके हाथों को एक यूनिक लुक देता है।
फ्लोरल आर्ट डिजाइन

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही सबकी पहली पसंद बने रहते हैं। इस दीवाली आप गुलाब, कमल, गेंदा जैसे अलग-अलग फूलों के पैटर्न को अपनी मेहंदी में शामिल कर सकती हैं। इन फूलों को बेलों और पत्तियों से जोड़कर एक सुंदर पैटर्न तैयार किया जा सकता है। यह डिजाइन फेमिनिन और बेहद आकर्षक लगता है। आप चाहें तो एक ही बड़ा फूल बनवा सकती हैं या फिर उंगलियों पर छोटे-छोटे फूल बनवाकर एक अलग ही लुक क्रिएट कर सकती हैं।
क्लासिक मोगली डिजाइन

अगर आप पारंपरिक और भव्य डिजाइन पसंद करती हैं, तो मोगली पैटर्न आपके लिए बिल्कुल सही है। इस डिजाइन में हथेली के बीचों-बीच एक बड़ा फूल या मोर पंख बनाया जाता है, जिसके चारों ओर घने पत्ते, छोटे-छोटे फूल और जालीदार नक्काशी भरी जाती है। यह डिजाइन आपकी हथेली को एकदम कवर कर देता है और देखने में रॉयल लगता है। यह ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ खूब जचता है और दिवाली की शाम की रोशनी में चार चांद लगा देता है।
कस्टम मेहंदी डिजाइन ।। Custom Mehndi Design

कुछ मेहंदी कलाकार अब कस्टम डिजाइनों ( Custom Mehndi Design) पर जोर दे रहे हैं, जिसमें व्यक्तिगत पसंद और सामाजिक संदर्भ को भी शामिल किया जा रहा है। इनमें पर्सनलाइज्ड पैटर्न, जैसे नाम या विशेष तिथि का समावेश भी शामिल है।
मोर मेहंदी डिजाइन।। Peacock Mehndi Design

मोर के डिजाइन वाली ये मेहंदी भी आप ट्राई कर सकती है। ये डिजाइन न सिर्फ पारंपरिक है, बल्कि देखने में बेहद रॉयल लुक देती है।
Diya & Candle Mehndi Design।। दीया और मोमबत्ती मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो यह डिजाइन बेहतरीन है, दीया और कैंडल मेहंदी डिजाइन...
Jaal work or check pattern।। जाल वर्क या चेक पैटर्न

अगर आप भराव वाली डिजाइन चाहती हैं, तो जाल वर्क परफेक्ट है। यह डिजाइन दिखने में रॉयल लगती है।
मॉडर्न ज्योमेट्रिक पैटर्न।। Modern geometric pattern

आप ज्योमेट्रिक डिजाइन भी ट्राई करना चाहती हैं। ये डिजाइन जल्दी बन जाते हैं और स्टाइलिश भी दिखते हैं।

