Crime: मधेपुरा में ठेकेदार की हत्या, बदमाशों ने ओवरटेक कर कार रुकवाई फिर एक के बाद एक मारी 12 गोलियां

Thursday, Dec 12, 2024-02:42 PM (IST)

मधेपुरा: बिहार में चारों तरफ अपराधियों ने तांडव मचा रखा हैं। अपराधी दिनदहाड़े हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

सड़क निर्माण का काम कराने के बाद लौट रहे थे घर 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पुरैनी थाना क्षेत्र के खावन दियारा से ठेकेदार पवन कुमार राय सड़क निर्माण का काम कराने के बाद बुधवार की देर शाम कार से अपने परिजन के साथ लौट रहे थे। इस दौरान करामा चौक के समीप पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने कार को रोक लिया। इसके बाद अपराधियों ने एक दर्जन गोलियां मार कर ठेकेदार की हत्या कर दी। 

मृतक पवन कुमार जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी गांव वार्ड संख्या 9 के निवासी थे। वारदात के बाद मृत पवन कुमार राय के भाई पुष्पम कुमार ने बताया कि अपराधियों ने पवन कुमार राय को लगभग 15 गोलियां मारी। बदमाशों के जाने के बाद उनलोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static