Bihar Budget Session: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में Congress विधायकों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- छात्रों को न्याय दो..

Wednesday, Mar 05, 2025-04:05 PM (IST)

Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। वहीं, सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) ने बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। विधायकों ने हाथों में "BPSC के छात्रों को न्याय दो" जैसे पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की।

अभ्यर्थियों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा- Congress

कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs)  का आरोप है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस और वामपंथी दलों के विधायकों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों (BPSC candidates) के समर्थन में विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया था, जिसमें उन्होंने सरकार से छात्रों के लिए न्याय की मांग की थी।

क्या है सरकार का पक्ष?

सरकार की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है, लेकिन विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जब तक BPSC अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिलता, वे सदन के भीतर और बाहर इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static