बिहार में खाद्य आपूर्ति अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
Wednesday, Apr 02, 2025-10:14 PM (IST)

पटना: 2 अप्रैल 2025 से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम ,पटना के अधीन कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए विकास प्रबंधन संस्थान,पटना में तीन दिवसीय Competency Enhancement Programme (CEP)प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच का शुभारंभ हुआ।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक-2-04-2025 से प्रारंभ हो कर दिनांक-04-04-2025 तक चलेगा। प्रशिक्षण के दूसरे बैच में बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पटना के जिला प्रबंधक (DM SFC) , खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अवर सचिव , विभिन्न जिलों में पदस्थापित सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित कुल 26 प्रतिभागी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इनोवेटिव लीडरशिप एवं आर्गनाइजेशनल इक्सीलेंस के महत्व से अवगत कराया जा रहा है।