चिराग पासवान को बड़ा झटका: गया में युवा विंग की पूरी कमेटी ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप

Monday, Dec 02, 2024-11:36 AM (IST)

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बिहार के गया में पार्टी के युवा लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) विंग की पूरी कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इन्होंने पार्टी में नेताओं-कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। 

इस संबंध में लोजपा (रामलिवास) के युवा विंग के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की, जिसमें युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि पार्टी में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि एक विशेष पक्ष के लिए ही ध्यान दिया जाता है, जबकि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देते हैं, लेकिन ठीक इसके विपरीत उनकी पार्टी में खास पक्ष की ही सुनी जाती है और टोह ली जाती है।

मुकेश ने कहा कि हमलोग पिछले दस सालों से लोजपा रामविलास से जुड़े हैं लेकिन अपनी ही पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारी टोह लेने वाला प्रदेश में कोई नेता नहीं है। एक खास पक्ष की ही बात सुनी जाती है, जिससे हमलोगों का मन ऊब चुका है। बीमारी हो या न कोई समस्या, पार्टी के सीनियर लोगों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आता। इसलिए लगभग 100 से भी ज्यादा की संख्या में युवा लोजपा की कमेटी ने इस्तीफा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static