CM नीतीश कुमार की उच्चस्तरीय बैठक: मद्य निषेध और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश

Saturday, Mar 01, 2025-07:36 PM (IST)

 पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मद्य निषेध और कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस और मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और पुलिस गश्ती में कोई कोताही न बरती जाए।

शराबबंदी से परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत, समाज में बढ़ा भाईचारा

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के कारण राज्य में शांति और भाईचारे का माहौल बना है। पहले लोग शराब पीकर अपनी पूरी कमाई उड़ा देते थे, लेकिन अब वही पैसा परिवार की भलाई और अन्य जरूरतों में खर्च किया जा रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शराबबंदी की सफलता के लिए लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए और शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाए।

नीरा उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने नीरा (ताड़ी का एक स्वास्थ्यवर्धक विकल्प) के उत्पादन और बिक्री को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभकारी और स्वादिष्ट होता है, इसलिए इसके व्यापार को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। साथ ही ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार के अवसर सृजित करने को कहा, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रहे।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मद्य निषेध सचिव विनोद सिंह गुंजियाल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि और मद्य निषेध के अपर पुलिस महानिदेशक सुशील खोपड़े सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static