जमुई में आयोजित 'जनजातीय गौरव दिवस' समारोह में शामिल हुए CM नीतीश, बोले- अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे

Friday, Nov 15, 2024-06:23 PM (IST)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमुई जिला के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर प्रधानमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 6600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।

PunjabKesari

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस समारोह के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत में आप सब बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हैं इसलिए मैं आप सब लोगों का स्वागत करता हूं और आप सब का अभिनंदन करता हूं। आप जान लीजिए कि प्रधानमंत्री जी एक-एक काम देश के लिए कर रहे हैं और बिहार को भी पूरी तौर पर मदद कर रहे हैं। आज 15 नवंबर को जमुई में भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया है। यह बहुत खुशी की बात है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी जमुई आए हैं, मैं तहेदिल से उनका स्वागत करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं। साथ ही बिहार के माननीय राज्यपाल जी, माननीय केंद्रीय मंत्री जी, बिहार के मंत्रीगण और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

PunjabKesari

'देश की आजादी में भगवान बिरसा मुंडा का बड़ा योगदान रहा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के नायक थे जिन्होंने जनजातीय समाज के लिए काफी संघर्ष किया था। भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर, 1875 को रांची में हुआ था। आज रांची अलग हुआ है लेकिन उस समय जब उनका जन्म हुआ था तब बंगाल, बिहार और उड़ीसा सब एक ही साथ था। आजादी की लड़ाई के कुछ दिनों के बाद बंगाल से बिहार अलग हुआ और उसके कुछ महीनों के बाद उड़ीसा अलग हुआ। तब बिहार और झारखंड सब एक ही साथ था। झारखंड काफी दिनों के बाद वर्ष 2000 में बिहार से अलग हुआ था उस समय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में जो केंद्र में सरकार थी, उसने बिहार से अलग झारखंड राज्य बनाने का निर्णय लिया था। देश की आजादी और आदिवासी समाज के उत्थान में भगवान बिरसा मुंडा का बड़ा योगदान रहा है। जब वे अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे तब उन्हें जेल में डाल दिया गया था जहां वर्ष 1900 में 25 साल में उनका निधन हो गया था।

PunjabKesari

'भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रद्धेय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 से भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस साल भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस का करीब 150 साल हो गया है। जनजातीय गौरव दिवस के अलावे जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए आज श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी ने 6600 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं, यह बहुत बड़ी बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2007 में पटना में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगवाई गई है। राज्य सरकार द्वारा हर साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है। आज भी वहां पर इसे राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया है।

PunjabKesari

'अब हम लोग कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे'
सीएम ने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार में एनडीए की सरकार बनी तब से हमलोगों ने वहां पर जनजातीय समाज के लिए बहुत सारे काम किए हैं। आज के इस कार्यक्रम में पधारे हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुनः मैं अभिनंदन करता हूं और इसके साथ बिहार के माननीय राज्यपाल महोदय और इस कार्यक्रम में जुड़े हुए सभी अतिथियों का मैं आभार प्रकट करता हूं। साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री जी की बातों से आप सब को एक-एक चीज की जानकारी होगी। मैं पुनः कह देता हूं कि हम लोग सब दिन के लिए उनके साथ रहेंगे। बीच में गलती कर दिए मेरे यहां के ही कुछ-कुछ लोग। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय से हम लोग साथ में हैं। उनकी सरकार में भी हम लोग साथ में थे लेकिन बीच में कुछ गड़बड़ी हो गई थी लेकिन अब कभी नहीं हम लोग कहीं जाएंगे। हमलोग वर्ष 1995 से साथ रहे हैं। अब हमलोग कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे बल्कि पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं और बिहार के लिए भी इन्होंने काफी कुछ किया है और कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी जहां कहीं भी जाते हैं वहां के लिए काफी काम करवा देते हैं। अब यहीं पर आएं हैं तो इन्होंने इतना कुछ विकास का काम करवा दिया। इनका स्वागत है, इनका अभिनंदन है। हमलोग पूरे तौर पर इनके साथ हैं। बहुत खुशी की बात है कि वे आज यहां पधारे हैं, मैं उनका अभिनंदन करता हूं। मैं यही कहूंगा कि आप सब लोग एकजुट रहें और आप सब लोगों से आग्रह करता हूं कि आप लोग हाथ उठाकर प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन कीजिए। हाथ उठाकर प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आप सब लोगों का। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static