जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर एक्‍शन में CM नीतीश, हाईलेवल मीटिंग कर DGP को दिया ये निर्देश

Thursday, Oct 17, 2024-01:38 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान और सारण जिला में कल हुई जहरीली शराब कांड की उच्चस्तरीय समीक्षा की।

'पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर से लगातार मॉनिटरिंग करते रहें'
समीक्षा के पश्चात् मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वे घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर सघन जांच करें। मुख्यमंत्री ने एडीजी (प्रोहिबिशन) की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर उसकी सघन जांच कर इस कांड में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर से लगातार मॉनिटरिंग करते रहें और इस घटना के लिये जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने लोगों से की ये अपील
मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीना बुरी बात है, यह लोगों को समझना चाहिए। शराब पीने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि परिवार और समाज में अशांति का माहौल भी उत्पन्न होता है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसका सभी लोग पालन कर रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्व समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं, उनसे लोग सतर्क रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static