Bihar News: CM नीतीश ने गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की राज्य एवं देशवासियों को दीं बधाई एवं शुभकामनाएं

Friday, Nov 15, 2024-10:23 AM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि गुरु नानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु के गुण मिलते हैं। उन्होंने शांति, दया एवं मानवता का पवित्र संदेश देने के लिये चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर यात्राएं की थीं। गुरु नानक देव जी ने 'इक ओंकार' का नारा दिया था यानि ईश्वर एक है। गुरु नानक देव जी कहा करते थे कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर, अपने हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीकों से धन अर्जित करना चाहिए। गुरु नानक देव जी के समग्र एवं समरस समाज बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी बिहार वासियों एवं देशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static