Bihar Teacher: CM नीतीश ने 1,14,138 शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा में गुणवत्ता पर दिया जोर

Wednesday, Nov 20, 2024-02:55 PM (IST)

Bihar Teacher: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 1,14,138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके अंतर्गत 98 हजार 349 प्रारंभिक शिक्षक, 12 हजार 524 माध्यमिक शिक्षक तथा 3 हजार 265 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से संध्या कुमारी, रजनीश कुमार, अंजलि रानी, धर्मेंद्र राम, मेदिनी बाला एवं धनेश्वर सिंह को कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

PunjabKesari

समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार और गुणवत्ता को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। पहले केवल संख्या पर ध्यान दिया जाता था, लेकिन अब हम गुणवत्ता पर जोर दे रहे हैं। यह नियुक्ति प्रक्रिया शिक्षा क्षेत्र को एक नई दिशा देने के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने पर उन्हें बधाई देता हूं। शिक्षा विभाग जिन पदों पर नई बहाली बाकी है उसे जल्दी पूरा करे। साथ ही नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जानेवाली तीन परीक्षाओं को भी जल्दी आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने नए पदस्थापन को लेकर परेशान हैं, इसलिए हमलोगों ने निर्णय लिया है कि जो नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं, तत्काल सरकारी शिक्षक बनने के बाद उसी स्थान पर काम करते रहेंगे और इनके नए पदस्थापन पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। हमलोग आपलोगों के हक में काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। आज के इस आयोजन के लिए मैं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मियों को धन्यवाद देता हूं। 


PunjabKesari

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पुस्तक भेंट कर स्वागत किया। भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने भी इस मौके पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "पहले केवल संख्या पर ध्यान दिया गया था, लेकिन अब यह प्रक्रिया गुणवत्ता के साथ पूरी हुई है। इस आयोजन में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। शिक्षकों की नियुक्ति से राज्य के स्कूलों में शिक्षण का स्तर सुधारने और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने की उम्मीद है। नव-नियुक्त शिक्षकों ने इस अवसर पर सरकार का आभार व्यक्त किया और इसे अपने करियर के लिए एक बड़ा अवसर बताया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित यह समारोह राज्य में शिक्षा सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह पहल न केवल शिक्षकों के जीवन को नया आयाम देगी, बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static