"बिहारियों से इतनी नफरत क्यों?"..केजरीवाल के बयान पर भड़के चिराग पासवान
Saturday, Jan 11, 2025-10:42 AM (IST)
Chirag Paswan News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बिहारियों को फर्जी वोटर कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह उनसे पूछना चाहते हैं कि उन्हें बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है।
"केजरीवाल का बयान बेहद निंदनीय"
चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल का ये बयान बेहद निंदनीय है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल को बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है। राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की एक बड़ी भूमिका रही है। देश और दुनिया भर से लोग नई दिल्ली आते है, ऐसे में बिहारियों का अपमान करना एक सत्ताधारी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा केजरीवाल ने जिस तरीके से पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है, उसका परिणाम आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ेगा। नई दिल्ली में एनडीए की प्रचंड जीत देखकर केजरीवाल बौखला गए हैं।