चिराग पासवान ने PM Modi से की सपरिवार मुलाकात, शेयर की तस्वीरें

Thursday, Oct 31, 2024-11:29 AM (IST)

पटना/नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान चिराग ने प्रधानमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर दीपावली की बधाई दी। इस मौके पर चिराग के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था। प्रधानमंत्री संग हुई इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने परिवार की तरह बताया और कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा उनको उनके पिता की तरह प्यार और स्नेह दिया है।

PunjabKesari

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया 'एक्स' हैंडल पर शेयर की हैं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि नई दिल्ली में अपने परिवार के साथ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। चिराग ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "चिराग, आप भी रामविलास भाई की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। वे भी मुझे सपरिवार मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं देने आया करते थे।" इस टिप्पणी ने चिराग को भावुक कर दिया। साथ ही चिराग पासवान ने लिखा प्रधानमंत्री जी का ये वाक्य मेरे लिए मायने रखता है , क्योंकि उन्होंने सदैव मुझे पिता के जैसे प्यार और स्नेह दिया है।

PunjabKesari

बता दें, चिराग पासवान लगभग हर खास मौके पर प्रधानमंत्री से मिलकर उनका आशीष जरूर लेते हैं। वहीं, चिराग पासवान को प्रधानमंत्री का ‘हनुमान’ कहा जाता है। बता दें कि बीते दिनों जब उनके एनडीए छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, तब उन्होंने दो टूक कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static