Kaimur Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, 3 लोगों की मौत; गया से यूपी लौट रहे थे तीर्थयात्री

Sunday, Sep 29, 2024-01:25 PM (IST)

भभुआ: बिहार के कैमूर जिले में रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

गया से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मोहनिया रोड पर घटी। मोहनिया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रदीप कुमार ने कहा, ‘‘रविवार सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि मोहनिया रोड पर बरहौनी सेवा निकेतन के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब उनकी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। बस गया से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जा रही थी। इस हादसे में मरने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। 

एसडीपीओ ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static