BPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक: पकड़े गए संदिग्धों की देर रात पटना सिविल कोर्ट में हुई पेशी, भेजे गए जेल

3/17/2024 11:41:14 AM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) टीआरई-3 पेपर लीक मामले में पकड़े गए संदिग्धों की शनिवार देर रात पटना सिविल कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि बीपीएससी ट्री 3.0 पेपर लीक से जुड़े मामले में लगभग 300 लोगों को एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। सभी को पेशी के बाद जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हजारीबाग से जितने लाए गए, उन्हें पूछताछ के बाद रात के अंधेरे में पटना सिविल कोर्ट लाया गया। देर रात को वहां सभी की पेशी हुई, जिसके बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पटना सिविल कोर्ट परिसर में काफी संख्या में विशेष पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

बता दें कि शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग से अलग-अलग कम्युनिटी हॉल से लगभग 300 छात्रों को पकड़ा गया था। उन छात्रों के पास कुछ कागज़ मिले थे, जिसपर कोड वर्ड में कुछ लिखा हुआ था। झारखंड पुलिस ने उन छात्रों को जांच के लिए बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static