BPSC Protest: पटना की सड़कों पर BPSC अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, दोबारा परीक्षा कराने की मांग

Thursday, Jan 30, 2025-06:18 PM (IST)

बिहार डेस्क: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का आक्रोश अब खुलकर सामने आ रहा है। परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर आज भारी संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे। गर्दनीबाग से शुरू हुआ प्रदर्शन बीपीएससी कार्यालय तक पहुंचने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। अभ्यर्थी निष्पक्ष जांच और परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।

PunjabKesari

अभ्यर्थी जब बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें कई जगहों पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वे आगे बढ़ते रहे। अंततः बीपीएससी कार्यालय से कुछ दूरी पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन भी तैनात कर दी गई है। प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं और परीक्षा की निष्पक्ष जांच और दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग साफ है, हम पूरी परीक्षा की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। जब तक हमारी आवाज नहीं सुनी जाएगी, तब तक हम वापस नहीं जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static