"BPSC में हुआ करोड़ों का घोटाला", प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप- ज्यादातर सीटें पहले ही बेची जा चुकी

Friday, Jan 31, 2025-12:08 PM (IST)

अरवल: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ों रुपये का घोटाला कर सीटों को बेचा गया है।

"सीटों की बिक्री पहले ही हो चुकी"
प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अरवल में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा, जब मैं अनशन पर बैठा था तब से कह रहा हूं कि बीपीएससी की ज्यादातर सीटें पहले ही बेची जा चुकी हैं। तीस लाख रुपए से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक में सीटों की खरीद-फरोख्त हुई है। हम बच्चों के साथ इस घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि परीक्षा रद्द हो जाए। इस मामले की सुनवाई न्यायालय में होगी लेकिन परीक्षा रद्द होने के बाद भी छात्रों के साथ न्याय नहीं होगा क्योंकि सीटों की बिक्री पहले ही हो चुकी है।''

जनसुराज के सूत्रधार ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह पहली परीक्षा नहीं है जिसका पेपर लीक हुआ हो। पिछले कुछ वर्षों में लगभग सभी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं लेकिन नीतीश सरकार ने इस घोटाले में शामिल एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने घोटालेबाजों पर कार्रवाई करने की बजाय छात्रों पर लाठियां बरसाई हैं। अब समय आ गया है कि जनता वोट की चोट से सरकार को सबक सिखाए। लाठी की चोट पांच दिन में ठीक हो जाती है लेकिन वोट की चोट पांच साल तक असर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static