BPSC 70वीं PT में 1409 उम्मीदवारों को मिले नकारात्मक अंक, सिर्फ एक अभ्यर्थी प्राप्त कर सका 150 में से 120 माकर्स

Saturday, Jan 25, 2025-08:43 AM (IST)

70TH BPSC PT RESULT: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हाल ही में आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) परीक्षा 2024 में 1400 से अधिक उम्मीदवारों को नकारात्मक अंक मिले हैं। बीपीएससी ने इस परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को जारी किया। इस परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितताओं को लेकर राज्य में कई हफ्तों तक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। 

बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "परीक्षा में शामिल 3,28,990 अभ्यर्थियों में से 21,581 अभ्यर्थियों ने सीसीई की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है। 1409 अभ्यर्थियों ने शून्य या नकारात्मक अंक प्राप्त किए, जबकि केवल एक अभ्यर्थी 150 में से अधिकतम 120 अंक प्राप्त कर सका। कुल 1181 अभ्यर्थियों ने 100 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 6344 अभ्यर्थियों ने 90 से 100 अंक प्राप्त किए।" मौजूदा नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को हर तीन गलत उत्तरों के लिए एक अंक का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर की परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पटना उच्च न्यायालय में दायर करने वालों में शामिल तीन उम्मीदवारों ने इम्तिहान पास कर लिया है। 

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के कारण विवादों में रही थी। सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया, लेकिन पटना के एक केंद्र पर परीक्षा में शामिल हुए 12,000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से चार जनवरी को परीक्षा आयोजित किए जाने का आदेश दिया। वहीं अब मेंस परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2025 के बाद किए जाने की बात कही जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static