इस प्यार को क्या नाम दूं...डांसर को देखते ही दिल हार बैठा युवक, फिर चलते शो में भर दी मांग; Video Viral
Friday, Feb 14, 2025-05:22 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_55_080772918marrigeadancer.jpg)
Viral Video: प्यार... एक ऐसा अहसास जो किसी धर्म, जाति या समाज की बंदिशों से परे है। वहीं, बिहार में कुछ ऐसा ही देखकर को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, एक शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा (orchestra) बुलाया गया था। आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़की को देखते ही एक युवक को उससे प्यार हो गया और उसने मौके पर ही लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपना जीवनसाथी बना लिया। वहीं, अब दोनों की शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दोस्त की शादी में गया हुआ था युवक
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बिहार के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त की शादी में गया हुआ था। शादी समारोह में मेहमानों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा डांसर को बुलाया गया था। डांसर का डांस चल रहा था, तभी आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़की को देखते ही युवक को उससे प्यार हो गया। वह डांसर पर इतना दीवाना हो गया कि उसने स्टेज पर चढ़कर मौके पर ही लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपना जीवनसाथी बना लिया। यह सब देख कर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
वहीं, किसी ने यह पूरी घटना कैमरे में कैद कर ली और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी। लड़के के इस कदम की सोशल मीडिया पर अब काफी चर्चा हो रही है।