"बिहार में BJP नेता लालू से भी ज्यादा भ्रष्ट", प्रशांत किशोर ने मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल पर लगाए गंभीर आरोप
Friday, Aug 08, 2025-04:32 PM (IST)

Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को बिहार के स्वास्थ्य विभाग में "गंभीर अनियमितताओं" का आरोप लगाया है। यह विभाग एनडीए शासन के दौरान भाजपा के पास रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भगवा पार्टी के नेता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी "ज़्यादा भ्रष्ट" हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जो बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं, पर सीधा हमला किया और उन पर वर्तमान राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप जायसवाल के साथ "लेन-देन" का आरोप लगाया। दिलीप जायसवाल को जन सुराज पार्टी के संस्थापक पिछले कुछ समय से निशाना बना रहे हैं। किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस बात जवाब दें कि जो एम्बुलेंस पड़ोस के राज्यों उड़ीसा और उत्तरप्रदेश में सस्ते दामों में खरीदे जा रहे हैं, उन्हें बिहार सरकार मंहगी कीमत पर क्यों खरीद रही है। किशोर ने कहा कि वर्ष 2022 में बिहार सरकार ने 1000 एम्बुलेंस खरीदे, जिनमे 534 एडवांस और 466 टाइप सी थे। उन्होंने कहा कि टाइप सी एम्बुलेंस सरकार ने 19 लाख 58 हजार 357 रुपये में खरीदे जो बाजार भाव से काफी उपर थे, जबकि थोक खरीद में कीमतों को बाजार भाव से कम होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सिफर् तीन साल बाद इन एम्बुलेंसों की कीमत बढ़ा कर 27 लाख 47 हजार 580 रूपये कर दी गयी जिनकी खुले बाजार में कीमत 25 लाख रूपये थी। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि यही एम्बुलेंस पड़ोस की उड़ीसा और उत्तरप्रदेश की सरकारें बिहार के मुकाबले काफी सस्ता खरीद रही हैं।
बिहार में भाजपा नेता बेदाग होने का दावा करते हैं, लेकिन...- Prashant Kishor
किशोर ने कहा कि बिहार सरकार ने एम्बुलेंस की खरीद में उन नियमों की अनदेखी की, जिसके अनुसार एम्बुलेंस बेचने वाली कम्पनी के पास राज्य के हर जिले में कम से कम एक सर्विस सेंटर होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टेंडर भरने वाली दो कम्पनियों टाटा मोटर और फ़ोर्स मोटर में टाटा मोटर जरूरी मानकों को पूरा कर रही थी और उसकी गाड़ी में ड्राइवर और मरीज दोनो का हिस्सा वातानुकूलित था, लेकिन अनियमितता बरतते हुए कम फीचर वाली फोर्स मोटर को ज्यादा कीमत दे कर खरीदने के आदेश दिये गए। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने ये भी आरोप लगाया कि पांडेय ने किशनगंज के एक मेडिकल कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर अपनी कृतज्ञता दिखाई, जिसमें जायसवाल की बड़ी हिस्सेदारी है।" किशोर ने कहा, "बिहार में भाजपा नेता बेदाग होने का दावा करते हैं, लेकिन वास्तव में वे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी ज़्यादा भ्रष्ट हैं, जिन पर वे चारा घोटाला मामलों में दोषसिद्धि और होटलों के लिए जमीन और नौकरियों के लिए ज़मीन जैसे रेलवे घोटालों में कथित संलिप्तता को लेकर हमला करना पसंद करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि पांडेय और जायसवाल को इस लेन-देन की व्याख्या करनी चाहिए।