Bihar Weather  Update: फरवरी में ही चढ़ने लगा पारा, बिहार में झुलसाने लगी धूप! जानें IMD का ताजा अपडेट

Monday, Feb 24, 2025-09:38 AM (IST)

Bihar Weather  Update: बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है। (Unseasonal Heat) इस साल फरवरी में रिकॉर्ड तोड़ तापमान देखने को मिल रहा है। आमतौर पर यह महीना हल्की ठंड और सुहावने मौसम के लिए जाना जाता था, लेकिन (2025) में तापमान ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले पांच सालों में फरवरी में कभी भी अधिकतम तापमान (30°C) के पार नहीं गया था, लेकिन इस बार यह (32°C) तक पहुंच चुका है।

(Weather Update) धूप होगी तीखी, बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के बाकी दिनों में (Dry Weather) रहने वाला है। एक ट्रफ रेखा गंगेटिक पश्चिम बंगाल से उड़ीसा होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है, लेकिन इसका असर बिहार पर नहीं पड़ेगा। अगले (48 घंटे) तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और तेज धूप देखने को मिलेगी।

(Today’s Weather) जानिए आज का तापमान कैसा रहेगा

आज यानी (24 फरवरी) को सुबह हल्की धुंध और मीठी धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धूप तीखी होगी और गर्मी महसूस होगी। आसमान साफ रहेगा और हल्की पछुआ हवाएं चलने की संभावना है।

  • अधिकतम तापमान: (28°C - 32°C)
  • न्यूनतम तापमान: (14°C - 18°C)
  • फरवरी के अंत तक न्यूनतम तापमान (20°C) तक पहुंच सकता है।

(Climate Change) पांच सालों में फरवरी सबसे गर्म

पिछले (5 सालों) के रिकॉर्ड देखें तो इस साल फरवरी में तापमान (2 से 3 डिग्री) ज्यादा है। (2020-24) के बीच फरवरी में अधिकतम तापमान (25°C) के आसपास रहा था, लेकिन (2025) में यह (30°C) के ऊपर जा चुका है।

(Weather Alert) मार्च से ही पड़ेगी गर्मी

आईएमडी के अनुसार, फरवरी तक सर्दी का सीजन माना जाता है और मार्च से (Pre-Monsoon) की शुरुआत होती है। लेकिन इस साल तापमान को देखते हुए मार्च की शुरुआत से ही गर्मी का एहसास होने लगेगा।

(Bihar Temperature) 23 फरवरी को दर्ज किए गए तापमान

  • सबसे ज्यादा तापमान: (31.7°C) (खगड़िया)
  • सबसे कम न्यूनतम तापमान: (11.5°C) (सहरसा)
  • सबसे अधिक न्यूनतम तापमान: (19.7°C) (भोजपुर)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static