Bihar Weather Update: होली के बाद बदलेगा बिहार का मौसम, ठंडी हवाओं के साथ बारिश के आसार

Sunday, Mar 16, 2025-08:07 AM (IST)

Bihar Weather Update: होली के बाद बिहार के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन अब लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से बिहार में ठंडी हवाएं दस्तक दे रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

ठंडी हवाओं के साथ लौटेगी हल्की ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं (Rain and Cold Winds) के चलने की संभावना जताई गई है।

किन जिलों में दिखेगा असर?

मौसम विभाग के मुताबिक, पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, औरंगाबाद और जमुई सहित कई जिलों में 16 और 17 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक (Cold Winds in Bihar) का एहसास होगा। पछुआ हवाओं के प्रभाव से मौसम में ताजगी आएगी और उमस से राहत मिलेगी।

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, दिन के समय हल्की धूप (Sunny Days) बनी रहेगी, लेकिन हवा में ठंडक का एहसास होगा। अनुमान के मुताबिक, दिन का तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान कुछ इलाकों में और कम हो सकता है। जिन क्षेत्रों में बादल ज्यादा सक्रिय रहेंगे, वहां तापमान में अधिक गिरावट देखी जा सकती है।

क्या आगे भी रहेगा ठंडा मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा। 18 मार्च के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी (Temperature Rise in Bihar) देखने को मिलेगी। हालांकि, सुबह और शाम हल्की ठंड बनी रह सकती है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे इस मौसम परिवर्तन पर नजर बनाए रखें, ताकि उनकी फसल प्रभावित न हो।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static