Bihar Weather Forecast: बिहार में आज बरसेंगे बादल, इन 8 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Thursday, Feb 27, 2025-09:01 AM (IST)

Bihar Weather Forecast: उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का प्रभाव बना हुआ है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है, जिससे द्रोणिका (Trough) बनी हुई है। इन प्रभावों के कारण बिहार (Bihar) के मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है।

28 फरवरी को बिहार के 8 जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी (February 28) को पटना सहित राज्य के दक्षिणी हिस्सों में आंशिक रूप से बादल (Partly Cloudy Sky) छाए रह सकते हैं। वहीं, कैमूर (Kaimur), औरंगाबाद (Aurangabad), रोहतास (Rohtas), गया (Gaya), नवादा (Nawada), जमुई (Jamui), भागलपुर (Bhagalpur) और बांका (Banka) जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा (Light Rainfall) की संभावना है। हालांकि, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: 
बिहार में उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए आई नई एक्जिट नीति, जानें कैसे उठाएं लाभ?

बिहार में पहली बार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप, CM ने किया 'लोगो' और 'शुभंकर' का अनावरण

तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन (Next 3-4 Days) में प्रदेश के अधिकतम (Maximum) और न्यूनतम (Minimum) तापमान में क्रमिक रूप से 2 से 4 डिग्री (2-4 Degrees) तक की बढ़ोतरी हो सकती है। बीते 24 घंटे (Last 24 Hours) के दौरान पटना सहित 17 शहरों (17 Cities) के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

पटना में मौसम का हाल

राजधानी पटना (Patna) का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 16.2 डिग्री सेल्सियस (16.2°C) दर्ज किया गया, जबकि सिवान (Siwan) के जीरादेई (Ziradei) में प्रदेश का सबसे कम 10.4 डिग्री सेल्सियस (10.4°C) न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। वहीं, पटना का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 28.1 डिग्री सेल्सियस (28.1°C) रहा।

प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान (Highest Maximum Temperature) राजगीर (Rajgir) में 30.9 डिग्री सेल्सियस (30.9°C) दर्ज किया गया। बुधवार को पटना और आसपास के इलाकों में सुबह-शाम हल्की ठंड (Mild Cold in Morning & Evening) महसूस की गई। दिन में धूप (Sunshine) निकलने के बावजूद आंशिक रूप से बादल (Partly Cloudy) बने रहे, जिससे मौसम सामान्य रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static