Bihar Top 10 News: बिहार में जातीय जनगणना का काम फिर से हुआ शुरू तो कटिहार में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप

Thursday, Aug 03, 2023-06:03 AM (IST)

पटना: पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में जातीय जनगणना सर्वे का काम आज से फिर से शुरू हो गया है। पटना के फुलवारीशरीफ स्थित वार्ड 10 में खुद पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इसकी शुरुआत की। वहीं, दूसरी ओर बिहार के कटिहार जिले के बलिया विलोम थाना अंतर्गत सिंहपुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर एक महिला और उसके दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

हाईकोर्ट के आदेश के बिहार में जातीय जनगणना का काम फिर से शुरू, पटना DM ने सर्वे का लिया जायजा
 पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में जातीय जनगणना सर्वे का काम आज से फिर से शुरू हो गया है। पटना के फुलवारीशरीफ स्थित वार्ड 10 में खुद पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इसकी शुरुआत की।

कटिहार में ट्रिपल मर्डर: घर में घुसकर महिला और दो बच्चों की निर्मम हत्या, मुहर्रम का मेला देखने गया था पति
बिहार के कटिहार जिले के बलिया विलोम थाना अंतर्गत सिंहपुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर एक महिला और उसके दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी।

इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट 2023: बिहार को मिला रिलिजियस टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द इयर अवार्ड
बिहार को प्रतिष्ठित रिलिजियस टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द इयर अवार्ड प्राप्त हुआ है। बेंगलुरु में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट 2023 में राज्य ने यह प्रतिष्ठित "वर्ष का धार्मिक पर्यटन गंतव्य स्थल" पुरस्कार जीता।

बिहार के BJP नेताओं ने अमित शाह से की मुलाकात, कहा- कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार से मांगे रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब करने का आग्रह किया।

HC के फैसले के बाद एक्शन में सरकार, जाति जनगणना को जल्द पूरा करने के लिए स्थगित की शिक्षकों की ट्रेनिंग
पटना उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में जाति आधारित गणना को 'वैध' और 'कानूनी' करार दिए जाने के एक दिन बाद, राज्य सरकार बुधवार को हरकत में आई और उसने शिक्षकों के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया ताकि इस अभ्यास को शीघ्र पूरा करने के लिए उन्हें इसमें शामिल किया जा सके।

PK का सवाल- पिछले 32 सालों से लालू-नीतीश मुख्यमंत्री हैं, उस समय उन्होंने क्यों नहीं करवाई जातीय जनगणना?
जातीय जनगणना पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं शुरुआती दौर से कहता आ रहा हूं कि सबसे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से पूछा जाना चाहिए कि इसका कानूनी आधार क्या है? आज ये आम लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए सर्वे करवा रहे हैं।

अवैध बालू खनन: बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे आपराधिक गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
बिहार में भोजपुर जिले की पुलिस ने कोईलवर थाना अन्तर्गत कमालुचक दियारा क्षेत्र में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे एक आपराधिक गिरोह के सरगना सहित आठ अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से आठ हथियार भी बरामद किए।

Bihar Caste Census: JDU प्रवक्ता का आरोप- BJP के इशारे पर दाखिल की गई थी याचिका
बिहार में जातीय जनगणना पर हाईकोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भागलपुर के नवगछिया में संवाददाता सम्मेलन में जातीय जनगणना पर रोक लगाने वाले याचिकाकर्ताओं पर भाजपा का करीबी होने का आरोप लगाया है।

वाहन मालिकों को बड़ी राहत, बिहार सरकार ने की माफी योजना की घोषणा
बिहार सरकार ने वाहन मालिकों के लिए सीमित जुर्माने के साथ लंबित मोटर वाहन कर का भुगतान करने के लिए मंगलवार को एक माफी योजना की घोषणा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का एक प्रस्ताव परिवहन विभाग द्वारा रखा गया था।

CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- किसानों की सहूलियत के लिए अधिक-से-अधिक क्षेत्रों में कराएं सिंचाई की व्यवस्था
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत के लिए अधिक से अधिक क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static