Bihar Teacher: बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन भुगतान को लेकर सरकार ने जारी किया ये आदेश

Friday, Apr 11, 2025-06:24 PM (IST)

Bihar Teacher: बिहार के शिक्षकों (Bihar Teachers) के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, लंबे समय से मार्च समेत बकाया वेतन (pending salary) का इंतजार कर रहे राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि, राज्य में ऐसे करीब 32 हजार शिक्षक हैं, जिन्हें सक्षमता परीक्षा पास कर नियोजित से ‘विशिष्ट शिक्षक’ का दर्जा तो मिला, लेकिन तीन महीने से वेतन के इंतजार में हैं। जिसको लेकर अब शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वेतन का इंतजार कर रहे सभी कोटि के शिक्षकों को अब एक हफ्ते के अंदर भुगतान किया जाए।

 

शिक्षा विभाग के उप सचिव के हस्ताक्षर से आदेश जारी

बता दें कि, शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर से जारी हुए आदेश में साफ कहा गया है कि, “वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत जिलों में कार्यरत सभी शिक्षक—चाहे वे स्थायी हों या नियोजित—उन्हें मार्च के वेतन के साथ उनके लंबित बकाया का भुगतान नियमानुसार किया जाए”। पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह भी आदेश दिया गया है कि “भुगतान पूरा होने के बाद इसकी जानकारी विभाग को तत्काल भेजी जाए”।

 

कई शिक्षकों का अब तक जेनरेट नहीं हुआ PRAN नंबर

बता दें कि, राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें लंबे समय से सैलरी नहीं मिली है तो वहीं कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जिनका PRAN नंबर अब तक जेनरेट नहीं हो सका है, जबकि कुछ का PRAN नंबर बन चुका है, फिर भी वे वेतन से वंचित हैं।

 

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static