Bihar News: अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों को इनाम देगी बिहार सरकार, इस नंबर पर करें फोन
Tuesday, Aug 06, 2024-05:40 PM (IST)
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के उपमुख्यमंत्री और खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज यानी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माफिया पर जबरदस्त चोट करने का फैसला बिहार सरकार ने किया है। बालू पत्थर के अवैध खनन को रोकने का नया विधेयक लाया है। इसके तहत अवैध खनन को रोकने के लिए लोगों की भागीदारी को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि अवैध खनन की सूचना देने वाले आम लोगों को इनाम दिया जाएगा।
'अलग-अलग राशि में दिया जाएगा इनाम'
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खनन विभाग से जुड़े हुए गाड़ियों में अवैध गाड़ियों की सूचना देने पर अलग-अलग राशि इनाम में दिया जाएगा। अवैध ट्रैक्टर ओवरलोड गाड़ी की सूचना देने पर 5 हजार रुपए और ट्रक ओवरलोडेड गाड़ियों की सूचना देने पर 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले लोग सामाजिक योद्धा के नाम से जाने जाएंगे। कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिल गई है। खनन विभाग के मंत्री ने लोगों को जानकारी देते हुए नंबर भी जारी कर दिया हैं। इसके माध्यम से लोग जानकारी दे सकते हैं। लोग विभाग के ACS के नंबर 9473 191437, 99395 96554 पर जानकारी दे सकते हैं।
'बालू बिक्री की योजना पर विभाग कार्य कर रहा'
इसके साथ ही सिन्हा ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल से बालू बिक्री की योजना पर विभाग कार्य कर रहा है। कैबिनेट में इसकी सिक्योरिटी मिल चुकी है। जप्त वाहनों और बालू की नीलामी विभाग करेगा। इसके अलावा खान भूतत्व विभाग मंत्री ने एक नए आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि मिट्टी के मामले में आदेश विभाग के तरफ से जारी किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्णय लिया है कि नियमावली बनाने का आदेश जारी किया। अपनी जमीन से अगर कोई मिट्टी किसी कार्य को लेकर ले जाएंगे तो कोई नहीं पकड़ेगा।