Bihar Election 2025: JDU ने निकाला तो बेटे संग RJD में शामिल हुए पूर्व MLA महेश्वर यादव, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता

Monday, Oct 27, 2025-01:36 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दल जनता दल-यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी विरोधी गतिविधियां करने और ‘‘इसकी विचारधारा की अवहेलना'' के आरोप में 16 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। इस लिस्ट में पूर्व विधायक महेश्वर यादव और उनके बेटे प्रभात कुमार भी शामिल थे। वहीं, पार्टी से निकाले जाने के बाद महेश्वर यादव अपने बेटे प्रभात कुमार के साथ राजद में शामिल हो गए।

तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता
रविवार शाम को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, राजद नेता जयशंकर यादव आदि थे। बता दें कि जद(यू) पार्टी ने अपने विवादित बयानों और गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहने वाले विधायक गोपाल मंडल (Gopal mandal) समेत कुल पांच नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। जेडीयू के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक आचरण के विपरीत कार्य किए हैं। पार्टी-विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण इनकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है। इससे पहले पार्टी ने पूर्व मंत्री सहित 11 नेताओं को निष्कासित किया।

जद(यू) की प्रदेश इकाई के महासचिव चंदन कुमार सिंह द्वारा शनिवार शाम जारी बयान में कहा गया कि सभी 11 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी ने पाया कि ये सभी 11 नेता राज्य में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं जिसके बाद पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की।'' गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static