'पाक जासूस' ज्योति मल्होत्रा का बिहार कनेक्शन; 2023 में 4 बार आई थी सुल्तानगंज, कहां-कहां गई? हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Wednesday, May 21, 2025-03:55 PM (IST)

Jyoti Malhotra Pakistan Spying Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (33) को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, यूट्यूबर ज्योति के तार बिहार के भागलपुर जिले से जुड़े पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा वर्ष 2023 में 4 बार सुल्तानगंज आई थी। वह अजगैबीनाथ धाम भी घूमने गई थी। उसने वहां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। वहीं, इस सूचना के बाद बाबा अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति ने सुल्तानगंज में रुककर स्थानीय गतिविधियों पर नजर रखी थी। अधिकारियों का मानना है कि वह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से वहां आई थी अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन-किन स्थानों पर गई थी और किससे मिली थी।
इधर, एसएसपी (SSP) ने अजगैबीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहां विशेष पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस ज्योति के वित्तीय लेनदेन, सोशल मीडिया खातों और वीडियो सामग्री की गहन जांच कर रही है।