"10 करोड़ नहीं दिए तो इकलौते बेटे को जान से मार देंगे....BJP सांसद Sanjay Jaiswal को आए धमकी भरे कॉल
Sunday, Oct 26, 2025-10:37 AM (IST)
Sanjay Jaiswal: बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Election 2025) के बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धमकी भरे कॉल आए हैं, जिसमें 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांग की गई। वहीं मांग पूरी न होने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है।
बेतिया सदर के एसडीपीओ विवेक दीप ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही कहा कि व्यक्ति की पहचान हो गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, "सांसद (संजय जायसवाल) की ओर से एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया है कि कल दोपहर 12.40 बजे और 12.44 बजे, अज्ञात व्यक्तियों ने दो अलग-अलग नंबरों से फोन करके उनसे 10 करोड़ रुपए की मांग की और पैसे न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और व्यक्ति की पहचान हो गई है, और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
पश्चिम चंपारण से सांसद हैं संजय जायसवाल
बता दें कि संजय जायसवाल बिहार भाजपा के एक प्रमुख नेता हैं और पश्चिम चंपारण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने बिहार भाजपा अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। इससे पहले बुधवार को, जायसवाल ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए सभी 153 उम्मीदवार पहले से घोषित बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी जमानत जब्त करा देंगे। जायसवाल ने बताया कि किशोर ने अपने शीर्ष नेतृत्व से किसी को भी मैदान में नहीं उतारा है, क्योंकि उनकी ज़मानत ज़ब्त हो जाएगी।

