झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर! दिल्ली के Apollo अस्पताल में चल रहा इलाज

Saturday, Aug 02, 2025-04:01 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है। रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन के तरफ से यह जानकारी आ रही है कि उनके पिता की स्थिति इस वक्त गंभीर बनी हुई है। स्थिति यथावत है।

बाथरूम में फिसलने के दौरान सिर पर लगी चोट
बेटे सोमेश सोरेन ने बताया कि वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंच गये हैं। उनको ऑपरेशन थेयटर ले जाया गया है, जहां उनके इलाज की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि आज यानी शनिवार को रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में फिसल गए थे जिससे उनके सिर पर चोट लग गई। जमशेदपुर में प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनके दिमाग में चोट लगी है और खून जम गया था।

झामुमो के बड़े नेता हैं रामदास सोरेन
बता दें कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन घाटशिला से विधायक भी हैं। रामदास सोरेन झामुमो के बड़े नेता है। चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर हेमंत सोरेन ने उन्हें मंत्री बनाया। 2024 के चुनाव के बाद उन्हें फिर से मंत्री बनाया गया।

(Note- शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन की खबर केवल अफवाह थी)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static